FeaturedJamshedpur

बारीडीह बस्ती में संगीत कला ग्रुप की ओर से एक शाम लता मंगेशकर के नाम

जमशेदपुर। बारीडीह बस्ती सुभाष पथ में जमशेदपुर संगीत कला ग्रुप की ओर से एक शाम लता मंगेसकर के नाम पर भव्य व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत रत्न, सुर साम्राज्ञी लता मंगेसकर के 92 वे जन्मदिन के मौके पर आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम फेस बुक पर लाईव चल रहा था। कार्यक्रम की शुरूआत गायक दीपक कुमार व गायिका अदिती कुमारी ने सुश्री लता मंगेसकर की यादगार गीत तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नही। गीत गाकर किया। इसके बाद गायिका नीतू, अदिती कुमारी, लक्ष्मी ने अपने अपने गीतों को प्रस्तुत किया। गायकों में कार्यक्रम के मुख्य आयोजक व गायक दीपक कुमार के अलावा दिलीप कुमार, लॉरेंस, शंकर, संजय, गोलू, सुनील, बबलू ने अपने गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के समापन के उपरांत समाजसेवी सामंता जी, बाबू भाई ने सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व सुर साम्राज्ञी लता मंगेसकर का जन्मदिन के मौके पर केक काटा गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दीपक कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button