बारिश ने किसानों की कमर तोड़ी, कई बीघा में लगे धान की खड़ी फसल पानी में डूबे
जमशेदपुर. जिले के सभी प्रखंडों में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से धान और सब्जी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. लगातार हो रही बारिश से पूरा खेत पानी में डूबा हुआ है. जिले के बहरागोड़ा प्रखंड धान की खेती के लिए प्रसिद्ध है. इस प्रखंड में हर वर्ष हजारों एकड़ जमीन पर क्षेत्र के किसान धान की खेती करते हैं. बहरागोड़ा प्रखंड धान की कटोरी के नाम से भी प्रसिद्ध है, लेकिन इस वर्ष असमय हो रही बारिश से धान की फसल और सब्जी की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है. खेत पानी में डूब जाने के कारण क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड के खंडामौदा गांव में 40 बीघा जमीन पर किसान धान की खेती की थी और फसल भी तैयार हो चुका था. कहा कि धान की फसल कटने के समय ही बारिश होने के कारण गांव के कुछ खेत पानी में डूबा हुआ है और अधिकांश खेतों में पानी भर गया है. किसानों ने कहा कि खेत में पानी भर जाने के कारण वे सभी धान की फसल की कटाई नहीं कर पा रहे हैं. किसानों ने कहा कि यही हाल रहा तो गांव के सभी खेत पानी में डूब जाएगा जिससे धान से अंकुर निकल जाएंगे जिससे किसानों को भारी नुकसान होगा. किसानों ने कहा कि लॉकडाउन के समय किसी तरह उधारी लेकर या लोन लेकर गांव के किसान धान की खेती की थी परंतु असमय बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है. किसानों ने कहा कि धान कटनी के समय ही विगत दो दिनों से हो रही बारिश के कारण किसान अपनी तैयार फसलों की कटाई भी नहीं कर पाए हैं और फसल पानी में डूबा हुआ है इससे किसानों की कमर टूट गयी है.