बाराबंकी में घूमने गये युवक की नदी में डूबने के कारण मौत शव पहुँचा उसके आवास पर।
सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर;कदमा में रहने वाला युवक शोभित खंडित(20) अपने 9 दोस्तों के साथ बाराबंकी घूमने गया था 4 सितंबर को| शोभित के माताजी और उनकी बहन के बयान के अनुसार शोभित अपने एक दोस्त के साथ सुबह 10:00 बजे के करीब घर से निकला यह कहकर कि वह दोस्तों के साथ घूमने जा रहा है बड़ाबाकी और उसने यह कहा कि उसे आने में थोड़ी लेट हो जाएगी| लेकिन जब बहुत ही देर हो गई तब उसके परिवार वाले खोजबीन का कोशिश किया तब उन्हें पता चला कि शोभित बड़ाबाकी नदी में डूब गया है| सब उनके परिवार वालों ने वहां जाकर खोजबीन चालू की पर पार्थिव शरीर नहीं मिला| 5 सितंबर सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास गांव के लोग नहाने हेतु नदी में गए तो वहां से लगभग 100 मीटर के अंदर नदी के किनारे में एक शव पड़ा मिला| एमजीएम थाना अंतर्गत शव को बरामद कर एमजीएम अस्पताल में भेजा गया और शोभित के घरवाले सबको पहचान 2:00 बजे के आसपास शोभित के पार्थिव शरीर को घर ले आए और अंतिम संस्कार के लिए ले कर गए|