FeaturedJamshedpurJharkhand

बाबू लाल मरांडी विधायक दल के नेता बनने से भाजपाइयों में खुशी की लहर

जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष श्रीमान बाबूलाल मरांडी को झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता के रूप में चुने जाने पर मैं अपनी ओर से हार्दिक बधाई देता हूं शुभकामनाएं देता हूं।
हमें पूर्ण विश्वास है कि विधायक दल के नेता के रूप में स्थापित होने के बाद श्रीमान बाबूलाल मरांडी के द्वारा जनता की आवाज को विधानसभा के अंदर मजबूती और दृढ़ता पूर्वक सशक्त रूप से वे मुद्दों को उठाएंगे।

क्योंकि मुझे याद है जब 2019 को उन्हें भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया था तो उस समय जानबूझकर हेमंत सोरेन की सरकार ने उन्हें प्रतिपक्ष के नेता के रूप में मान्यता नहीं दी थी जिसके कारण बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।

हेमंत सोरेन की सरकार कभी भी किसी भी कीमत पर श्री बाबूलाल मरांडी जी को नेता के रूप में स्थापित देखना नहीं चाहते थे, लेकिन अब टेक्निकल रूप से तकनीकी रूप से भारतीय जनता पार्टी के विधायक चुने जाने के बाद वे विधायक दल के नेता के रूप में सारे लोगों ने उन्हें चुना है।
श्री बाबूलाल मरांडी की झारखंड के कोने-कोने के हर प्रत्येक जिले हर पंचायत हर नगर हर स्तर को जानते हैं जिसे सबसे बड़ा नुकसान झारखंड मुक्ति मोर्चा को होने वाला है हमें या पूर्ण विश्वास है।

मैं पुनः विधायक दल के नेता के रूप में श्री बाबूलाल मरांडी को चुने जाने पर जमशेदपुर भाजपा की ओर से मैं उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ।

Related Articles

Back to top button