FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ ने छठवर्त धारियों के बीच किया निशुल्क फल और प्रसाद का वितरण

छठ कर रही महिलाओं ने सामूहिक छठ का गीत गाकर किया प्रसाद वितरण के कार्यक्रम का शुरुआत


जमशेदपुर। बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के द्वारा मानगो डिमना रोड़ के हीरा होटल के समीप दुर्गा पुजा मैदान में छठ के पावन पर्व के अवसर पर हजारों छठ वर्तधारियों के बीच निशुल्क फल और प्रसाद का वितरण किया गया । बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के संस्थापक विकास सिंह ने बताया कि विगत छः वर्षो से संघ के द्वारा छठव्रतियों के बीच निशुल्क प्रसाद और फल का वितरण किया जा रहा है । दो वर्ष कोविड 19 के कारण में प्रसाद आपके द्वारा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । विकास सिंह ने कहा छठ व्रतधारीयों के बीच सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है वे लोग बड़े सौभाग्यशाली होते हैं जिन्हें सेवा करने का शुभ अवसर छठ मां प्रदान करती है । बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के द्वारा कपड़े के थैले में छठ व्रतधारीयों के बीच सूप,नारियल,गागल, सेव,संतरा केला, गन्ना,कच्चा गाजर, कच्चा हल्दी,एवं आंवले का वितरण पूरी तरह निशुल्क किया गया। संघ के सदस्यों के द्वारा पूरे क्षेत्र में पूर्व में कूपन का वितरण किया गया था कूपन के साथ-साथ बिना कूपन के आए छठवर्त धारियों के बीच भी प्रसाद का वितरण किया गया । कार्यक्रम में भक्ति में संगीत का कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसमें महिलाएं झूमते गाते नजर आई । छठ कर रही महिलाओं के द्वारा सामूहिक छठ का गीत गाकर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो,पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, दिनेशानंद गोस्वामी,शंभू नाथ सिंह, चंद्रगुप्त सिंह, गुंजन यादव ,अमित अग्रवाल,के.के बिल्डर विकास सिंह,अभय सिंह, विनोद सिंह, राजेश शुक्ला,कुसुम पूर्ति, प्रशांत पोद्दार, राजेश सिंह ,संजय तिवारी,अमरिंदर पासवान,प्यारेलाल शाह, शंकर रेड्डी,पप्पु सिंह,शंकर पोद्दार,सुखदेव गिरी ,प्रो. यू.पी.सिंह, जटाशंकर पांडे, डॉ अनिल सिंह,डॉ जयशंकर सिंह, राम अवधेश चौबे, विपिन झा, जयराम मिश्रा,सोनू ठाकुर, योगेश्वर ठाकुर,अरविंद महतो, नीरू सिंह, सुशीला शर्मा, चितरंजन वर्मा,विजय तिवारी ,शंभू त्रिवेदी,रेनू शर्मा, नवनीत तिवारी, मनोज सिंह, संतोष चौहान ,संजय सिंह , छोटे लाल सिंह,मनोज ओझा, राम सिंह कुशवाहा, दुर्गा दत्त, किशोर बर्मन,संदीप शर्मा,राकेश लोधी, शिव साव, राजेश साव, चुन्नु पांडे, संजीव पांडा, अतानु हजारे, संजु देवी, विनय कुमार, अशोक गौड़, बबलु सिंह, बबलु महाराज, सहित हजारों लोग उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker