FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बाबर खान लव जिहाद को दे रहे बढावा शहर को अशान्त करने का कर रहे कुंठित प्रयास – बलबीर मण्डल

जमशेदपुर। हिंदु जागरण मंच के जिला अध्यक्ष श्री बलबीर मण्डल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झामुमो नेता बाबर खान लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे है ,साथ ही शहर को अशांत करने का कुचक्र चल रहे है इस पर जिला प्रशासन जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करे ,इससे पूर्व भी बाबर खान जैसे लोग लोकतंत्र के महापर्व पर भी आघात किया हुआ है ,और उसके आरोपी है ,ऐसे आदमी भारतीय संविधान और उसके निर्माता बाबा भीम राव अम्बेडकर साहब के लिखे कानून से ऊपर उठ तालिबानी सोच को पनपने और उसके निर्माण में लगे हुए है ,ऐसे नेताओं पर कड़े कार्रवाई होने चाहिए ताकि शहर में अमन और शांति कायम रहा सके,ऐसा नही होता है तो हिन्दू जागरण मंच इसका माकूल जबाब देने को तैयार है और बाबर खान जैसे लोगो को अगर शहर में अमन चैन पसन्द नही है या जिन्हें हिंदुस्तान के तौर तरीके पसन्द नही या जिन्हें यहां के कानून व्यवस्था और विश्वास नही है वैसे व्यक्ति तालिबान चले जाएं।

Related Articles

Back to top button