FeaturedJamshedpurJharkhand

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के मोटर का रिपेयरिंग मंगलवार तक टैंकरों के माध्यम से नगर पालिका एवं अन्य माध्यमों से पानी दी जाए : सुबोध झा

जमशेदपुर । सुबोध झा अध्यक्ष बागबेड़ा महानगर विकास समिति जिला भाजपा नेता को कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार ने सूचना देते हुए कहां बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के मोटर का रिपेयरिंग मंगलवार तक हो जाएगा और विभाग के सहयोग से तत्काल तीन चार टैंकरों के माध्यम से नगर पालिका एवं अन्य माध्यमों से पानी बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में दी जाएगी।। सुमित कुमार ने कहा विभाग अपने स्तर से इस समस्या का अस्थाई समाधान करना चाहती है। सुबोध झा ने कहा विभाग और पंचायत के चक्कर में बागबेड़ा वासी बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं सुबोध झा ने कहा न्यायालय में भी झूठ रिपोर्ट विभाग के द्वारा सबमिट किया गया है। जनता को भी झूठ बोला जा रहा है। मीडिया में भी झूठ बोला जा रहा है। बागबेड़ा ग्रामीण जला पूर्ति योजना हो या बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना जब दोनों योजना का कार्य पहले से चल रहा है। कॉलोनी का काम 27 अप्रैल से प्रारंभ कर दिया गया है। न्यायालय के आदेश पर। और बागबेड़ा ग्रामीण जला पूर्ति योजना का काम 13 मार्च से चालू है फिर दोनों योजना को रोक कर फिर से शिलान्यास किया जाएगा । इसलिए योजना को बंद कर दिया गया है। और बागबेडा के तमाम जनता जनार्दन को अशुद्ध पानी पिलाया गया और बूंद बूंद पानी के लिए तरसाया जा रहा है। यह सारी रिपोर्ट झारखंड हाईकोर्ट में*शॉपिंग जाएगी

Related Articles

Back to top button