FeaturedJamshedpurJharkhand

बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति तुरंत चालू नहीं किया गया तो होगा पंचायत चुनाव का बहिष्कार : सुबोध झा

जमशेदपुर। बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना फिल्टर प्लांट पर बागबेड़ा महानगर विकास समिति एवं संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के अध्यक्ष सह संरक्षक सुबोध झा , ग्राम प्रधान साकरो सोरेन एवं छोटे राय मुर्मू के नेतृत्व में बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को अभिलंब धरातल पर उतारने की मांग को लेकर गिद्दी झोपड़ी फिल्टर प्लांट पर प्रदर्शन किया गया। आंदोलनकारी सुबोध झा ने कहा बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना जब तक धरातल पर नहीं उतरती है। और घर-घर पाइपलाइन के माध्यम से पानी प्राप्त नहीं हो जाती है। तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा ₹450 और ₹225 तक के बागबेड़ा के 21 पंचायत की जनता से जो करोड़ों का कलेक्शन किया गया है ।उसे अविलंब जनता को वापस किया जाए। इस योजना में हुए भ्रष्टाचारियों से सरकार अभिलंब उसके मासिक शुल्क से पैसे वसूल कर इस योजना को पूरा करें और दोषियों पर कार्रवाई करें। फिल्टर प्लांट ध्वस्त हो गए पानी के लिए बरोदा घाट में बनाए जा रहे पाए ध्वस्त हो जाने जैसे प्रमुख कार्य जो दिखाई दे रहे हैं इस पर के घटिया निर्माण किए गए लोगों पर अभिलंब कार्रवाई हो। छोट राय मुर्मू , कृष्णा चंद पात्रो,ऋतु सिंह, रुपेश शर्मा, पंचायत समिति सदस्य प्रभा हास्दा एवं ग्राम प्रधान छात्रों सोरेन ने कहा सरकार अगर इस योजना को अविलंब धरातल पर नहीं उतारती है ।ग्रामसभा बुलाकर पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। प्रभा हादसा संतोष जसवाल रंजीत सिंह सोनी देवी रुपेश सिंह,सुनीता देवी सपन दास राजू नायक गोविंदा पोथी ने कहा 21 मार्च से हम लोग दिल्ली पदयात्रा कर रहे हैं। जब तक पानी धरातल पर नहीं उतरती है यह यात्रा जारी रहेगा। अमीना रंजन श्रीवास्तव डीके सिन्हा मीना प्रसाद अशोक बांकिरा मुकेश कुमार सोनू सोरेन अखिलेश कुमार अशोक प्रजापति प्रमिला पांडे ने कहा हम सभी पदयात्रा में नहीं जा रहे हैं। जमशेदपुर में पदयात्रा के समर्थन में धरना प्रदर्शन घेराव किया जाएगा। आज के इस प्रदर्शन में काफी लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button