बागबेड़ा क्षेत्र में साफ सफाई संपन्न होने के पश्चात स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया
*क्षेत्र को स्वच्छ बनाना ही मुख्य उद्देश्य : सुनील गुप्ता*
जमशेदपुर : पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं उप मुखिया संतोष ठाकुर के प्रयास से जुस्को के द्वारा बागबेड़ा क्षेत्र में साफ सफाई संपन्न हो जाने के पश्चात स्वच्छता जागरूकता अभियान का भी शुभारंभ किया गया। इस दौरान उपस्थित सारे लोगों ने शपथ लेकर क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिए।इस अभियान को टाटा स्टील यूं आई एस एल ( जुस्को ) एवं जेएनएसी के संयुक्त तत्वाधान में संचालित की गई। इस अभियान में जुस्को एवं जेएनएसी के कई पदाधिकारियो ने भी शामिल होकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए। इसके अलावे बागबेड़ा के पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं स्थानीय लोगों ने भी शामिल होकर अपना पूर्ण समर्थन और भरपूर सहयोग दिए। इस अभियान में स्वच्छता से संबंधित कई स्लोगन का कट आउट भी हाथ में लेकर, नारे लगाकर स्वच्छता के प्रति स्थानीय लोगों को जागरुक करते हुए नजर आ रहे थे। स्वच्छता के प्रति एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा था। बागबेड़ा क्षेत्र के कई स्थानों पर साफ सफाई संपन्न हो जाने के बाद स्वच्छता जागरूकता अभियान उसी स्थान पर चलाया गया।
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि जुस्को के द्वारा बागबेडा क्षेत्र में बागबेडा कॉलोनी स्थित दुर्गा पूजा मैदान के समीप, बागबेडा रामनगर हनुमान मंदिर के नजदीक, मजार के सामने, गांधीनगर बजरंगबली के सामने, फटा पाइप के समीप, वॉयरलैस मैदान के बगल में सुलभ शौचालय के पास महिनो से रखे हुए कचरो का ढेर को उठाकर साफ सफाई कर दिया गया है। इस तरह सारे स्थानो पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर स्थानीय लोगों को जागरुक कर स्वच्छता के प्रति स्वच्छ अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया गया।पंसस सुनील गुप्ता ने बताया कि साफ सफाई एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा। छूटे हुए स्थानो को चिन्हित कर साफ सफाई किया जाएगा और वैसे स्थानों पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, सुरेश निषाद, मुखिया नीनु कुदादा, पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव, झामुमो बागबेड़ा कॉलोनी के अध्यक्ष अजीत सिंहा, राजु ठाकुर, बन्ना गुप्ता फैस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, समाजसेवी भोला झा सहित कई लोगों उपस्थित थे।