बागबेड़ा को कचरा मुक्त कराने को हम सभी पंचायत प्रतिनिधि प्रतिबद्ध: डॉ परमार
जमशेदपुर । बागबेड़ा में कचरा प्रबंधन की कोई व्यवस्था नहीं है सालों साल से यहां की जनता कचरे में रहने को विवश है। पूरे क्षेत्र में हर समय कचरे का अंबार लगे रहता है। किसी न किसी माध्यम से साल में एक दो बार कचरे का उठाव कराया जाता है। जिला पार्षद डॉ कविता परमार द्वारा इस मुद्दे को समय-समय पर उठाया जाता रहा है और सफाई की व्यवस्था भी कराई जाती है।
आज जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार के नेतृत्व में बागबेड़ा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सुमित प्रकाश से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया गया। डॉक्टर कविता परमार ने बागबेड़ा क्षेत्र में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था लागू कराने का आग्रह प्रखंड विकास पदाधिकारी से किया। सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे को अभियान के रूप में लेते हुए यह संकल्प लिया कि जब तक कचरा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था नहीं होती है तब तक हम लोग चुप नहीं बैठेंगे और हम सभी वरीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों तक भी अपनी बातों को रखेंगे और इस मुद्दे को गंभीरता पूर्वक लेते हुए इसे पूर्ण कराने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में डॉक्टर कविता परमार मुखिया राजकुमार गौड़, जमुना हांसदा धनमुनि मारडी, पंचायत समिति सदस्य राजू सिंह, किशोर सिंह, सुशील कुमार, के डी मुंडा, वार्ड सदस्य रूपा कुमारी शामिल थें।