FeaturedJamshedpurJharkhand

बागबेड़ा एवं छोटा गोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना बागबेड़ा महानगर विकास समिति के आंदोलन की देन है, विनय सिंह

जमशेदपुर । बागबेडा महानगर विकास समिति के संयोजक विनय सिंह ने कहा बागबेड़ा महानगर विकास समिति के द्वारा 2005 से क्रमबद्ध जन आंदोलन कर जल आंदोलनकारी सुबोध झा की अगुवाई में इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए 476 बार धरना प्रदर्शन घेराव भूख हड़ताल लोकसभा का बहिष्कार पंचायत चुनाव का बहिष्कार, रांची तक की पदयात्रा दिल्ली तक की पदयात्रा कर सरकार के द्वारा इस योजना को धरातल पर उतरी जा रही है। के द्वारा गलत काम किए जाने पर आईएस को लेक्टेट कराया गया। फिर से 237 करोड़ की योजना से बचे हुए कार्य को करने के लिए प्रीति एंटरप्राइजेज को पुणह 57 करोड की राशि से इस योजना को धरातल पर उतारना है।। 21 पंचायत के 113 गांव रेलवे क्षेत्र 33 बस्तियों में पाइप लाइन के माध्यम से पानी उपलब्ध कराना है।
विनय सिंह संयोजक बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने कहा 10 तारीख के पहले अभियंता प्रमुख श्री रघुनंदन शर्मा ने कहा है प्रीति इंटरप्राइजेज को वर्क आर्डर दे दिया गया है ।वह यथाशीघ्र बागोड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम शुरू करेंगे। विनय सिंह ने कहा कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए धरना उपवास का कार्यक्रम कर वाहवाही लूटना चाहते है। जनता जनार्दन को सारी जानकारी पहले से प्राप्त है। दिल्ली पद यात्रा के समय सरकार सड़क पर आकर आंदोलनकारियों से आग्रह कर इस योजना का निर्माण कार्य पूर्ण करने का लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित हुआ है।
10 फरवरी के पहले बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना धरातल पर उतरने जा रही है और गोविंदपुर क्षेत्रों में सड़क पर पानी बह रहे हैं । फटे हुए की मरम्मत की मांग को लेकर सचिव महोदय से मिलकर यथाशीघ्र पाइप की मरम्मत ई करण का कार्य गोविंदपुर में भी शुभारंभ होगा। अभी परसुडीह मकतमपुर क्षेत्रों में मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है।

Related Articles

Back to top button