बाइक सवार नकाबपोश बदमाशो ने महिला से सोने की चैन व मंगलसूत्र छीना,फरार
नेहा तिवारी
प्रयागराज । कौशाम्बी चरवा थाना के महंगाव चौकी अंतर्गत कोईलहा पेट्रोल पंप के पास नाकबपोस बदमासो ने बाइक सवार महिला के गले से सोने की चैन व मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए। नकाबपोस बदमाशों के व्दारा महिला के गले से मंगलसूत्र व सोने की चैन खिचते वक्त बाइक नियंत्रित हो जाने के कारण स्नैचिंग की शिकार महिला बाइक से सड़क पर गिर गई। जिससे महिला को गंभीर चोट आई है। जिसका इलाज नजदीक प्राइवेट हास्पिटल में चल रहा है।
स्थानीय लोगो की सूचना पर धटना स्थल पर पहुची
पुलिस अज्ञात बदमासो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक पूरामूक्ती थाना क्षेत्र के बेगमपुर गाव निवासी राजकुमारी की लड़की कोईलहा स्थित पंडित दीन दयाल आश्रम पध्दति स्कूल के हास्टल में रहकर अध्यन कर रही है। जिनसे मुलाकात करने के लिए राजकुमारी व उसके पति स्कूल जा रहे थे। लेकिन जैसे ही कोइलहा पेट्रोल पंप के पास वह पहुचे की पीछे से नकाबपोस बदमाश आए और महिला के गले से सोने के चैन व मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए। आस पास मौजूद लोग जब तक समझ पाते बाइक सवार स्नैचर फरार हो चुके थे।