FeaturedJamshedpurJharkhand

बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु के अध्यक्षता में मनरेगा एवं आवास योजना का समीक्षा बैठक:

आज बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु के अध्यक्षता में मनरेगा एवं आवास योजना का समीक्षा किया गया। जिसमें मनरेगा के तहत् सभी रोजगार सेवकों को मजदूर बड़ाने हेतु निदेश दिया गया। लेबर बजट के अनुसार शत प्रतिशत मानव दिवस का सृजन हेतु निदेश दिया गया। विरसा हरित ग्राम योजना के अन्तर्गत आम बागवानी का गढ्ाढा भराई का कार्य सोमबार तक पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया। सभी रोजगार सेवक को निदेश दिया गया कि अनुसुचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला मजदूरों को अधिक से अधिक कार्य दिया जाना है कम से 60 से 70 प्रतिशत कार्य देना है।

साथ ही पंचायतवार संचालित योजनाओं का समीक्षा किया गया। लंबित मजदूरों का रिजेक्ट ट्राजेक्सन को दो दिनों के अंदर पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया। लंबित 18-19, 19-20, 20-21 एवं 21-22 का योजना जो भौतिक पूर्ण हो चुका है उसे मनरेगा पोर्टल के एम0आई0एस0 में बंद कराने हेतु निदेश दिया गया। आवास योजना का समीक्षा किया गया जिसमें लंबित आवासों का पंचायतवार समीक्षा किया गया एवं वर्षवार लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 2016-19 में 14.08.2021 तक कम से कम प्रखंड में कुल 82 आवास पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया, वर्ष 2019-21 में कम से कम 298, इंदिरा आवास योजना 2012-16 में कुल 94 आवास एवं बाबा साहेव भीमराव अम्बेदकर आवास योजना में 2016-17 एवं 2018-21 में 12 आवास अगले बैठक दिनांक 14.08.2021 तक पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया। साथ ही जिस पंचायत का आवास पूर्णता की स्थिति अच्छी है उस पंचायत सचिव को सम्मानित किया गया। बैठक में सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थें।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker