FeaturedJamshedpurJharkhandUncategorized

बहरागोड़ा- सामान्य प्रेक्षक ने कलस्टर एवं मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश


जमशेदपुर। बहरागोड़ा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्र एवं क्लस्टर का निरीक्षण सामान्य प्रेक्षक श्री निरंजन कुमार द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होने बूथ संख्या 4- उ० म० विद्यालय धोलाबेड़ा (उ० भाग), 5- उ० म० विद्यालय धोलाबेड़ा (द० भाग), बूथ संख्या 38- उ० विद्यालय केशरदा (पू० भाग), 39- उ० म० विद्यालय केशरदा बालक (उ० भाग), 40- उ० म० विद्यालय केशरदा बालक (द० भाग), 41- उ० विद्यालय केशरदा (प० भाग), 42- उ० विद्यालय केशरदा (द० भाग), 50- उ० विद्यालय गुहियापाल (पू० भाग), 51- उ० विद्यालय गुहियापाल (प० भाग), 52- म० विद्यालय गुहियापाल (उ० भाग), 53- म० विद्यालय गुहियापाल (द० भाग) का निरीक्षण कर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए । मतदान केंद्र में बुनियादी सुविधा जैसे शौचालय, पानी, बिजली, डेस्क बेंच की उपलब्धता की जांच करते हुए मतदान केंद्र से क्लस्टर की दूरी के बारे में भी जानकारी लिए । साथ ही मतदान कर्मियों के आवागमन हेतु रूट चार्ट पर चर्चा करते हुए जरूरी निर्देश दिए । इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहू भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button