FeaturedJamshedpurJharkhand
बहरागोड़ा मे मुखिया प्रत्याशी रामचंद्र हेंब्रम ने मांगे वोट
बहरागोड़ा. प्रखंड की पाथरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी राम चंद्र हेंब्रम ने मंगलवार को पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर चुनावी प्रचार किया. घर घर जाकर पंपलेट बांटे और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने जनता से अपील कि एक बार मौका दें, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. पिछली बार उनकी पत्नी मल्लिका हेंब्रम मुखिया थीं. इस बार के लिए सीट से उनके पति रामचंद्र हेंब्रम मैदान में हैं. उन्होंने पांच साल तक जिस पंचायत का सर्वांगीण विकास किया, उसे देख कर जनता इस बार दोराबा मुझे मौका देगी. मौके मिला तो इस पंचायत में मॉडल बनायेंगे.