FeaturedJamshedpurJharkhand

बहरागोड़ा जाहेरगाड़ में आदिवासी समुदाय द्वारा धूम धाम से बाहाबोंगा आयोजन किया

बहरागोड़ा । बहरागोड़ा जाहेरगाड़ में आदिवासी समुदाय द्वारा धूम धाम से बाहाबोंगा आयोजन किया गया.कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के अवसर पर संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी उपस्थित होकर जाहेरथान में पूजा की.
इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बाहा बोंगा प्रकृति से जुड़ा पर्व है. इसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश छिपा है. आदिवासी समाज के लोग प्राचीन काल से ही प्रकृति के बीच निवास करते आ रहे हैं. इस त्योहार में साल वृक्ष और उसके फूल की पूजा की जाती है.इस अवसर पर डॉ संजय गिरी को कमेटी के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित की गई. तथा उन्होंने धमसा बजाकर सभी को सम्मोहित किया.

दूसरी और उन्होंने राजलाबांध गांव में चल रहे चार दिवसीय हरि नाम संकीर्तन में भाग लेकर क्षेत्र के सुख समृद्धि के प्रार्थना किया. इस अवसर पर उक्त हरिनाम संकीर्तन में कमेटी की ओर से डॉ गिरी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

मौके पर आयोजन को सफल बनाने में आदिवासी विकास समिति के अध्यक्ष गुरु चरण मांडी, उपाध्यक्ष शीतल हेम्ब्रम, सचिव सोमाय हांसदा, महासचिव रवि चांद मांडी, कोषाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद हांसदा, सदस्य रामदास मांडी, करण बेसरा, वनमाली बास्के, मनोज मांडी, दशमत सोरेन, चतुर सोरेन, सुराई मांडी, नीतीश मांडी, नारायण मांडी, सुनील सोरेन,राकेश दास,कमलेश कुमार,हेमकांत भुइँया सहित अनेक ग्रामीणों का योगदान रहा.

Related Articles

Back to top button