FeaturedJamshedpurJharkhand

बहरागोड़ा के दोनों मेला कमेटी में शामिल हुए डॉक्टर संजय गिरी

बहरागोड़ा के नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में ग्रामीण विकास मेला व काली संग मैदान कमेटी के तहत नौ दिवसीय ग्रामीण विकास मेला व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती समारोह में सोमवार शाम को संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी शामिल हुए। कमेटी के सदस्यों ने डॉ गिरी को अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। मौके पर संबोधित करते हुए डॉ संजय गिरी न कहा कि बहरागोड़ा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में नेताजी शिशु उद्यान एक उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मेला की प्रगति के लिए वे हर संभव सहयोग करेंगे। कहा कि कमेटी ने मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मनोरंजन करने के साथ साथ ग्रामीण प्रतिभा को एक बेहतर मंच देने का सराहनीय कार्य किया है.ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं का विकास होगा। कमेटी द्वारा आयोजित नौ दिवसीय मेला सह समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही. स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया और छात्र- छात्राओं ने अपने प्रदर्शन से लोगों का मन मोह लिया. प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.मेला में कुटार उद्योग, हस्त शिल्प, कला, बेहतर कृषि प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी समेत विभिन्न प्रकार की दुकानें, आलोक सज्जा आकर्षण का केंद्र बना है। मौके पर समिति के संरक्षक रविन्द्र नाथ दास, अध्यक्ष स्नेहांशु पाल, सचिव तपन ओझा, यमुना प्रसाद माइति, सुमन कल्याण मंडल, चंडी चरण सीट, काली संघ मैदान में रंजीत बाला, बाप्तु साव, चंडीचरण साव, आदित्य प्रधान, मदन मन्ना, विमल बारीक, सुमित माईती, उत्तम साव, रामहरि बेरा, विकास मित्र, मिठू साव समेत अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button