FeaturedUttar pradesh

बसपा में ही ब्राह्मणो का हित व सम्मान सुरक्षित – शिव शंकर पाण्डेय

नेहा तिवारी
प्रयागराज- बहुजन समाज के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर कोर्ट के करपिया गाव निवासी एक प्रमुख वक्ता व वरिष्ठा समाज सेवी शिवशंकर पण्डेय को बसपा ब्राह्मण भाई चारा का विधान सभा का अध्यक्ष बनाया गया। जिसे लेखर इलिकाई कई गावो में समुदाय के लोगों व्दारा पाण्डेय को बधाईया मिल रही है। मामले को लेकर बसपा ब्राह्मण भाई चारा के अध्यक्ष शिवशंकर से वार्ता किए जाने पर उन्होने कहां कि बहुजन समाज पार्टी में ही ब्राह्मण का हित व सम्मान सुरक्षित है ।बहन मायावती के निर्देश व पार्टी महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र के मार्गदर्शन तथा पूर्व विधायक चुनाव पार्टी की ऐतिहसिक जीत के लिए हरसंभव प्रयास करूगा।इतना ही नहीं उन्होने कहा कि पार्टी व्दारा जो दायित्व सौपा गया है इसका पूरी निष्ठा व इमानदारी के साथ निर्वहन करता रहूगा। पद व दायित्व मिलने के बाद से देखा जा रहा है कि बसपा ब्राह्मण भाई चारा के अध्यक्ष शिवशंकर पण्डेय इलाके के तमाम गांवों में लोगो बीच पहुच भाजपा सरकार कर निशाना साधते हुए बसपा के सुशासन नितियो के बौछार लगा रहे हैं। बधाई देने वालो में से प्रमुख रूप से राजमणि सिंह, रमाशंकर पाण्डेय, श्माम नारायण द्विवेदी, गया प्रसाद पाण्डेय, कोमल प्रसाद पाण्डेय, अमरनाथ पाण्डेय, सहित तमाम गावो में कई अन्य लोग भी रहे

Related Articles

Back to top button