बर्मामाइंस में ट्रेलर चालक से युवकों ने किया छिनतई, ग्रामीणों ने एक युवक की पिटाई कर किया पुलिस के हवाले
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. बर्मामाइंस थाना के टिस्को पार्किंग में ट्रेलर चालक वीर बहादुर से चाकू का भय दिखाकर नकद लूट लिया. लूट कर भाग रहे युवकों में से स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ कर पिटाई कर दी. युवक के दो साथी मौके से फरार हो गए. युवक को स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसके पास से चालक से लूटे गए 6500 रुपये नकद और एटीएम की पर्ची बरामद की है. पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो युवक ने बताया कि उसका नाम शुभम साहू और वह ट्यूब गेट हरिजन बस्ती का रहने वाला है. पुलिस ने उसकी हिस्ट्री निकाली तो पाया कि वह बर्मामाइंस थाना से कई बार जेल जा चुका है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर चालक वीर बहादुर पार्किंग में ट्रेलर खड़ी कर केबिन में बैठा था.
तभी तीन युवक पास आए और चाकू का भय दिखाकर उसके पास से 6500 रुपये लूट कर भाग गये. स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ा जबकि दो मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस ने शुभम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.