FeaturedJamshedpurSports
बर्मामाइंस फुटबॉल प्रतियोगिता में कैरेज बॉयज क्लब विजेता और कारवां क्लब विजेता बना
जमशेदपुर।। कैरेज बॉयज क्लब की ओर से फुटबॉल मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता एफसीका आयोजन किया गया जिसमें 24 टीमों को हिस्सा लेने का मौका मिला। कार्यक्रम का नेतृत्व कैरेज बॉयज क्लब के प्रमुख मनोज दास द्वारा किया गया।
फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो ने किया। मौके पर क्लब के गोपाल दास, गणेश नायक मोहन राव, कानू, मधु, कोटि राव, गिडू, अजीत, कुम्मा सहित क्लब के सदस्य उपस्थित थे। गोपाल दास द्वारा प्रथम पुरस्कार विजेता टीम कैरेज बॉयज क्लब को ₹60000 और ट्रॉफी दिया गया जबकि द्वितीय पुरस्कार उप विजेता टीम करवा बॉयज क्लब लोको कॉलोनी को 400000 हजार और ट्रॉफी दिया गया। वही बेस्ट गोलकीपर कैरेज बॉयज क्लब के दुबई को और बेस्ट खिलाड़ी कारवां क्लब लोको कॉलोनी के राहुल मुखी को साइकिल दिया गया।