FeaturedJamshedpurJharkhand

बन्ना गुप्ता आईटी सेल के सहयोग से 500 लोगों को दिलाया गया कोरोना वैक्सीन : भवानी सिंह

जमशेदपुर। मानगो की जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के दिशा-निर्देश पर आज बन्ना गुप्ता आईटी सेल के संस्थापक पप्पू सिंह के नेतृत्व में रोड़ नंबर “14” जवाहर नगर क्रॉस 14 में निशुल्क लोगों को बीच टीका वैक्सीन का कैम्प लगाया गया। इस कैम्प में 500 लोगो को वैक्सीन का टीका दिया गया, वैक्सीन सेंटर पर मुख्य रूप से भवानी सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, जमशेद आलम, गुलाम जिलानी सिद्दीक बाबू भाई बबलू नारद सिंह, एमडी सफीक इरशाद आलम वह अन्य लोगों का सहयोग रहा। इस अवसर पर बन्ना गुप्ता आईटी सेल के जिला अध्यक्ष भवानी सिंह ने बताया कि क्षेत्र में सत प्रतिशत लोगों को कोरोना कोरोना वैक्सीन दिलाया जा सके। इसके लिए वे लोग पूरी तरह तत्पर है। उन्होंने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता का सख्त निर्देश है कि जनता की समस्याओं को हर स्तर पर सुलझाने का प्रयास किया जाए। जरूरत पड़े तो उनकी समस्या को जानने के लिए घर-घर तक जाकर संपर्क कार्यकर्ता करें।

Related Articles

Back to top button