रांची । हवाई नगर रोड नंबर 14 स्थित फ्लोरेंस नाइटिंगेल विधालय परिसर में आगामी 7 अगस्त को प्रातः 10:00 कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कवि सम्मेलन की आयोजिका एवं विधायल की शिक्षिका निकिता प्रसाद ने बताया कि साहित्यिक आयोजनों से बच्चों में नयी चेतना आऐगी एवं मानसिक विकास होगा, विधालय के निर्देशक सचिदानंद कुमार ने इस आयोजन को स्वीकृति देते हुए हर्ष जताया।किरण सिंह एव दीपिका ओझा ने इस आयोजन को सार्थकता की शब्दावली से खुशियां जताई। आंमत्रित कविगणों में सुप्रसिद्ध डाँ. सुरेंद्र कौर नीलम, शालिनी सहवा, निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी, संजय कुमार, मीणा बंधन , अंकिता सिन्हा, चंदन प्रजापति अपनी रचनाओं की दमदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा देंगे।
Related Articles
रक्षा-सूत्र संस्था की अध्यक्ष ज्योत्सना सरकार मनोनीत
January 22, 2025
न्युवोको विस्टास ने वित्तीय वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 16 प्रतिशत बिक्री वृद्धि दर्ज की
January 22, 2025
“अबचल नगर गोबिंद गुरु का, नाम जपत सुख पाया राम”
January 22, 2025
साकची श्री श्याम परिवार के अध्यक्ष बने गिरधारी लाल खेमका
January 22, 2025