FeaturedJamshedpur

राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके है समरेश सिंह

जमशेदपुर;राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके है तभी भाषायी आधार पर लोगों को बाटना उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाता है, बिहार यूपी के लोगों के अपमान पर कांग्रेस और राजद की चुप्पी भी रहस्यमय है,समरेश सिंह ने कहा कि जिस बिहार के भोजपुरी, मगही भाषा की हेमन्त जी आलोचना कर रहे है ये झारखण्ड राज्य का निर्माण भी केवल बिहार के आधे हिस्से को काटकर ही हुआ है जबकि झारखण्ड अलग राज्य के माँग मे बिहार के दक्षिणी इलाके के अलावा बंगाल के पुरुलिया, बाँकुड़ा, मिदनापुर, उड़ीसा के मयूरभंज, संबलपुर, क्योंझर, सुन्दरगढ़, एवं छतीसगढ़ का सरगुजा, रायगढ़ जिला शामिल था. अन्य राज्यों ने झारखण्ड निर्माण मे इन जिलों को छोड़ दीजिये एक गाँव भी नहीं दिया, इससे प्रतीत होता है की बिहारियों का दिल कितना बड़ा है बावजूद इसके झामुमो द्वारा झारखण्ड मे रह रहे केवल बिहार यूपी के लोगों को ही बार – बार अपमानित किया जाता रहा है ये वहीं झामुमो है जिसने नरसिम्हा राव सरकार के हाथों झारखण्ड आंदोलन को बेचने का काम की थीं और अब केवल दिखावे की राजनीति कर रहीं है
हेमंत सोरेन जी ना भूले की राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी उन्हें पिछले सरकार के कुछ गलतियों के वजह से लक बाय चान्स मिला है इसलिए ऐसी मनोवृति को छोड़ विकास मे ध्यान दे वरना जनता कभी भविष्य मे दुबारा मौका नहीं देगी।

Related Articles

Back to top button