FeaturedJamshedpur

फौजी एण्ड फ्रेंड्स की टीम जय हो ने स्नान ध्यान और जलपान के किया साप्ताहिक कार्यक्रम

जमशेदपुर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम की फिटनेस टीम जय हो जो फौजी एंड फ्रेंड्स के सम्मलित सहयोग से नित्य योग व्यायाम के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने एवं मानसिक मजबूती के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है। आज डिमना की वादियों में घनघोर वर्षा के बावजूद अपने सप्ताहिक कार्यक्रम को सफल बनाएं। वाकिंग स्विमिंग के बाद स्वादिष्ट गुजराती नाश्ता का भरपूर आनंद उपस्थित सदस्यों ने लिया। सोनारी टीम के तरफ से बिस्किट समोसे नमकीन, मानगो टीम फ्रूट्स चाय पानी, नीति बाग कॉलोनी रसगुल्ले एवं मानगो निवासी नानू भाई एवं उनकी पत्नी के हाथों से बना ढोकला पोहा और छाछ का सहयोग प्राप्त हुआ। जिसका उपस्थित सदस्यों ने भाव विभोर होकर नाश्ता आनंद उठाया।

नए सदस्य के रूप में आशिष पाठक संदीप सिंह चंदन सिंह एवं पंकज पात्रों जय हो टीम में शामिल हुए। सभी नए सदस्यों का डॉक्टर कमल शुक्ला एवं दिनेश सिंह ने स्वागत किया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशील कुमार सिंह राजीव रंजन अशोक श्रीवास्तव दिलीप सिंह रवि सिंह मिथिलेश सिंह सुभाष चंद्र महतो राजेश अभिजीत आकाश रोहिल्ला मनीष गोविंद राय महेश जोशी रीना रूबी शामिल थी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker