FeaturedJamshedpurJharkhand

फौजी एंड फ्रेंड्स की टीम जय हो ने किया दलमा पतह

जमशेदपुर । पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम की फिटनेस टीम जय हो जिसमें सैनिकों के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदार सिविलियन साथी भी जुड़े हुए हैं आज सुबह 5:30 बजे वेव इंटरनेशनल ट्रैकिंग ग्राउंड से ट्रैकिंग स्टार्ट कर पहले गेस्ट हाउस तक और गेस्ट हाउस से मंदिर तक का सफर 3:30 घंटे में तय किया गया। वापसी भी उसी रास्ते पूरी टीम सकुशल 4:00 बजे बेस कैंप पहुंची। ट्रैकिंग टीम में पूर्व सैनिकों के अलावा सात साल का तरुण एवं 63 बर्षीय नजीर हुसैन शामिल थे। इसके अलावा कोरु फाउंडेशन के दीपक सोनी, हिंद आईटीआई के युवा साथियों ने भी भाग लिया। टीम में चार महिलाएं थी जिन्होंने आज पहाड़ी संकरे रास्तों का अनुभव प्राप्त किया। ट्रेकिंग के माध्यम से अपने स्वास्थ्य की स्थिति पता चलती है एवं शरीर स्वच्छ वातावरण का भरपूर आनंद उठाये। रास्ते में स्वच्छता अभियान एवं नैसर्गिक प्रकृति की सुंदरता को बेहतर बनाए रखने के लिए संकल्प लिया गया एवं दलमा को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सरकार से अपेक्षा है। कार्यक्रम संयोजक हरेंदु शर्मा सुशील कुमार सिंह डॉक्टर कमल शुक्ला हँसराज सिंह सुरेंद्र मौर्या राजेश सिंह हिमशिखा सोनी के साथ साथ 30 सदस्य शामिल थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker