फू्रड प्रोडक्ट सेंटर पर एसडीएम ने छापा मारकर किया सील
सासनी। 29 दिसंबर जलेसर रोड पर स्थित अंजू प्रियंका डिग्री कालेज के निकट चल रही फू्रड प्रोडक्ट कंपनी पर छापामार कार्रवाई कर एसडीएम ने सील किया है।
बुधवार को फैक्ट्री सील करने के बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम श्रीमती अंजली गंगवार ने बताया कि उन्हें काफी समय से इस अवैध फू्रड प्रोडक्ट फैक्ट्री के बारे में शिकायतें मिल रही थीं। जिन्हें गंभीरता से लेते हुए छापेमार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री पर ताला पड़ा हुआ था। फैक्ट्री संचालक से पूछने पर फैक्ट्री को बंद बताया। जब ताला खुलवाया गया तो मशीनों के पीछे लेबर छिपी हुई थी, और मशीनों पर काम चल रहा था। यहां बच्चों के लिए पेय पदार्थ बनाए जाते है। जो बच्चों के लिए इस कोरोना काल में काफी खतरनाक सिद्ध हो सकते है। उन्होने बताया कि फैक्ट्री मालिक से कागजातों की जानकारी की तो वह कागजात नहींदिखा सके। एसडीएम ने बताया कि फैक्ट्री मालिक को तीन दिन का समय कागज दिखाने का दिया गया है। तब तक फैक्ट्री को सील किया गया है। इस दौरान उनके साथ एसएसआई कृतपाल सिंह, कांटेबल अमित, एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।