मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में खिजरी विधायक श्री राजेश कच्छप के नेतृत्व में फुटबॉल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही अंडर-17 की खिलाड़ियों ने मुलाकात की। फुटबॉल का प्रशिक्षण दे रहें प्रशिक्षक श्री आनंद प्रसाद ने मुख्यमंत्री को बताया कि कांके और ओरमांझी में करीब 300 बच्चियों को फुटबॉल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री से श्री प्रसाद ने एक आवासीय प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने राज्य की बच्चियों के बेहतर प्रशिक्षण हेतु सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही और सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।