FeaturedJamshedpurJharkhand

प्रेम विवाह के 1 महीने भी पूरे नहीं कि युवक की हुई मौत लड़के के पिता ने आपकी बहू और उसके भाई पर लगाया हत्या का आरोप

जमशेदपुर;आदित्यपुर थाना अंतर्गत साईं आंचल अपार्टमेंट निवासी राज रतन श्रीवास्तव के आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया जब इसकी सूचना राज रतन के पिता मंगल प्रसाद व घर वालों को हुई तब वह एमजीएम अस्पताल के जहां पर उस की डेड बॉडी पड़ी हुई थी लड़के के पिता ने यह आरोप लगाया है कि उसका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता यह साजिश के तहत उसकी बहू पिंकी और पिंकी के भाई पर हत्या का आरोप लगाया है राज रतन ने पिंकी नामक लड़की से 12 फरवरी को ही शादी की थी शादी को अभी एक महीना भी नहीं हुआ था राज रतन टाटा मोटर्स डीलर मैं सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत था उसको छोड़ कर उसके घर में उसके दो भाई थे राज रतन शादी के बाद अपनी पत्नी और अपने साले के साथ साईं आंचल अपार्टमेंट में रहता था आज ऑफिस से छुट्टी लेने के कारण वह घर पर ही था अंतिम में 3:00 बजे उसकी बात उसके कंपनी में काम करने वाले दोस्तों से हुई थी जिसके बाद राज रतन की किसी से बात नहीं हुई घरवालों का कहना है कि राज रतन को साजिश के तहत हत्या करके अस्पताल लाया लाया गया है पिता ने यहां तक आरोप लगाया कि उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली इसकी सूचना लड़की के परिवार वालों से नहीं मिली बल्कि राज रतन के साथ काम करने वाले मित्र मनीष से मिली उसकी आखिरी बात जब घरवाले अस्पताल पहुंचे तो राज रतन की मृत शरीर के पास कोई भी नहीं था जब अस्पताल में नंबर की जांच की गई तब पता चला कि अस्पताल में दिया हुआ नंबर भी गलत है जब रात के पिता मैं उसकी पत्नी के भाई सोनू से पूछताछ की तब सोनू ने बताया की एक चाबी राज के पास रहता है और दूसरा जो अभी उसके साले सोनू के पास आज अपना घर गया दरवाजा अंदर से बंद था चाबी से दरवाजा खोलने पर पाया कि राज फंदे से लटका हुआ है वही मैं फांसी लगाने वालों की आंख या जीभ बाहर हो जाती है लेकिन राज की बॉडी पर ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया इसमें अब शक तो बनता है सिराज ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई है फिलहाल यह मामला जांच का है राज के परिजनों ने आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत की है अब पोस्टमार्टम के बार्बी पता चलेगा कि यह आत्महत्या है या हत्या

Related Articles

Back to top button