FeaturedJamshedpurJharkhand

छठ तालाबों की सफाई वीड हार्वेस्टिग मशीन से हो : डॉ अजय

जमशेदपुर। कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद,आईपीएस डॉ अजय कुमार ने पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त को एक पत्र लिख कर पूर्वी सिंहभूम के सभी छठ तालाबों के सफाई वीड हार्वेस्टिग मशीन  से करने का अनुरोध किया। पत्र में डॉ अजय ने लिखा है कि रांची नगर निगम राजधानी के तालाबों से जलकुंभी की सफाई वीड हार्वेस्टिग मशीन से करती है। छठ के दौरान तालाबों की सफाई के लिए जिला प्रशासन मछुआरों और स्थानीय मजदूर की मदद हर साल लेता है, जिसमें काफी समय लग जाता है।शहर में एक दर्जन से अधिक तालाब ऐसे हैं जो जलकुंभी व जलीय झाड़ियों से ढके हुए हैं। शहर के साकची में सुवर्णरेखा घाट, मानगो में कपाली, सोनारी में डोमुहानी, भुइयांडीह घाट, कदमा में सबस्टेशन घाट, बिष्टुपुर में बोधनवाला, बागबेड़ा में बड़ौदा घाट, बागुन हातु क्षेत्र, भोजपुर कॉलोनी बारीडीह एवम बारीडीह क्षेत्र, मुसाबनी कंपनी तालाब छठ घाट, जुगसलाई क्षेत्र सहित पूर्वी सिंहभूम के सभी प्रमुख घाटों में भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में इन तालाबों की सफाई मशीनों के उपयोग से जल्दी किया जा सकेगा। डॉ अजय भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं, इसलिए जमशेदपुर के कांग्रेस कार्यकर्ता धर्मेंद्र सोनकर , बब्लू झा,राजा सिंह,अभिजित सिंह,सुलतान अहमद संध्या दास लक्की शर्मा मान्नु झा पंकज काति पर्मजीत सिंह प्रिंस मासी, कृष्ण लोहार संदीप कुमार  उपायुक्त के ऑफिस में ना होने के कारण एडीएम से मिले और डॉ अजय कुमार का पत्र सौंपा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker