ChaibasaFeatured

प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की उत्तर प्रदेश में गिरफ्तारी के विरोध में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा के आवश्यक दिशा-निर्देश के आलोक में जिला महिला कांग्रेस , प०सिंहभूम ने बुधवार को सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया कांग्रेस भवन से विरोध मार्च निकाला गया जोकि शहर के विभिन्न प्रमुख चौक – चौराहों तक गई । विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीला नाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का रवैया अहंकार भरा है। प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी से आंदोलन किसानों के न्याय की गूंज को और मजबूती देगा। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया क्षेत्र में हुई हिंसा निंदनीय है। सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। प्रियंका गांधी को सोमवार को तड़के मौके पर जा जाने के दौरान सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया। पुलिस कार्रवाई दमनकारी और अलोकतांत्रिक है। भाजपा सरकार किसान विरोधी है। आंदोलन को दमनकारी नीति के तहत कुचलना चाहती है। उन्होंने हत्या के आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। मृतक किसानों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस की बालेमा कुई , शकीला बानो , नीति गोडसोरा , जया सिंकु , कांग्रेस नेता राज कुमार रजक , त्रिशानु राय , दिकु सावैयां , मुकेश कुमार , दीनबंधु बोयपाई , निराकर बिरुवा , सन्नी लुगुन , कुजरी मेलगांडी , बबलू कुमार रजक , जितेन्द्र नाथ ओझा , नारायण निषाद , सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker