प्राथमिक विद्यालय वारिस कॉलोनी में ठंड से बचाव के लिए छात्रों को स्वेटर एवं जूते दिए गए
जमशेदपुर । वारिस कॉलोनी स्थित वारिस कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक एवं अभिभावक के बीच के बैठक का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर एवं स्कूल कमेटी के जन प्रतिनिधि मुख्तार आलम खान खास तौर से मौजूद थे।बच्चों के अभिभावकों से उनके पढ़ाई के सम्बन्ध में मुख्य जानकारी दी गई एवं।अभिभावकों से अनुरोध किया गया के वो अपने बच्चों को ठंड से बचने की लिए गरम कपड़ों में हे भेजे।अपार आईडी के बारे में भी अभिभावकों को जानकारी दी गई जिसमें छात्रों के बैंक अकाउंट के साथ उनके अभिभावक के आधार कार्ड को जोड़ने को बताया गया जिससे बैंक से जुड़े कार्य अभिभावक द्वारा आसानी से किया जाए।यह बैठक स्कूल प्रबंधक कमरून निसा के अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस अवसर पर आने वाले ठंड से बचाव के लिए कक्षा एक और दो के छात्रों में स्कूल के दो जोड़े यूनिफॉर्म ,स्वेटर,जूते,मोजा और दिया गया।इस बैठक में मुख्य रूप से विद्यालय की प्रधानाचार्य मेहर जहां,तरन्नुम परवीन,सविता खातून,शमीम नाज परवीन,शबनम परवीन सह खास तौर से उपस्थित थे।