FeaturedUttar pradesh

प्राइवेट गाडि़यो का पार्किंग बना सराय अकिल का सामुदाय स्वास्थ्य केन्द्र

नेहा तिवारी
प्रयागराज। कौशांबी सराय अकिल नगर पंचायत स्थित सामुदाय स्वास्थ्य केंद्र इन दिनो नगर वासियो के लिए वाहन खडी़ करने का पार्किग स्थल बना चुका है लोग अपनी कार, साइकिल वाहन टै़क्टर और यहा तक की स्कूल वाहन जैसे – कयी गाडि़या अस्पताल के अंदर खडी़ रहती है।स्कूल के दौरान बच्चो को बस से उतारना और चड़ना अस्पताल के अंदर से कराया जाता है।बच्चो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ के करते है।स्कूल के जिम्मेदार लोग अस्पताल के अंदर हर तरह के मरीजो का आवागमन होता रहता है ।कयी तरीके के बीमारी से लोग पीडि़त रहते है। सबसे अहम बात यह है कि कोविड जैसे खतरनाक संक्रमित बिमारी को भी स्कूल के जिम्मेदार अनदेखा कर रहे है।जो कि बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है।क्या अस्पताल के अंदर बच्चो को संक्रमण का खतरा नही है।

क्या कहते है अस्पताल अधीक्षक
अधीक्षक डाँ सऊद से इस विषय मे बात करने कर जानकारी मिलि की प्राइवेट वाहन स्वामी यहाँ के लोकल निवासी है। कई बार कर्मचारीयों के व्दारा मना कराया गया लेकिन लोग नही मान रहे है।और दबंगयी करने पर उतारु हो जाते है ।धूप मे खडी़ होती है एम्बुलेंस, प्राइवेट वाहनो के खडे़ होने के कारण सरकारी एम्बूलेंस को धूप मे खडा़ करना पड़ता है।मरीजो को लाने और ले जाने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। धूप के कारण एम्बूलेंस गर्म हो जाती है।जो कि मरीजो को लाने मे काफी दिक्कत होती है।

Related Articles

Back to top button