तिलक कु वर्मा
चाइबासा;खूंटपानी प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में प्रशिक्षु आईएएस सह प्रखंड विकास पदाधिकारी खूंटपानी श्री रवि जैन की अध्यक्षता में श्रम अधीक्षक चाईबासा श्री अविनाश ठाकुर,सभी वीएलई, सभी सीएससी मैनेजर के साथ
एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में सभी वीएलई को ई-श्रम में एवं असंगठित मजदूरों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा ई-श्रम में निबंधन के फायदे के बारे में जानकारी दी गयी तथा अधिक से अधिक संख्या में असंगठित मजदूरों को ई-श्रम में निबंधित करवाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सभी वीएलई को निर्देशित करते हुए कहा गया कि प्रतिदिन ग्रामवार रोस्टर तैयार कर 200 असंगठित मजदूरों का निबंधन करेंगे और रात्रि चौपाल का आयोजन करेंगे। साथ ही साथ मनरेगा मजदूर, सहिया,सेविका, आंगनवाड़ी सेविका, जलसहिया को भी ई-श्रम में जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया।