FeaturedUttar pradesh

प्रयागराज;डेगू वाले मच्छर से बड़ी दुश्वारिया नौ लोग बिमार

नेहा तिवारी
प्रयागराज- डेंगू के रोकथाम के लिए नगर स्वाथ्य महकमा और मलेरिया विभाग पूरा जोर लगा रहा है। तो मच्छरो का डंक मरने का भी सिलसिला रूक नही रहा है। डेगू वाले मच्छरो के कारण नौ लोग बिमार हो गये। वही नगर स्वाथ्य अधिकारी और मलेरिया विभाग के टीम ने एंटी वाला छिड़काव का पूरे करछना में दो ,सोरांव, संकरगढ़, धूमनगंज, छोटा बघाडा़, प्रीतम नगर, झूसी और मुठ्ठीगंज में एक -एक मरीज को डेगू हुआ है। डेंगू से अबतक से जनपद में 263 लोग बिमार हो चुके हैं। शहरी क्षेत्रों में 191 और ग्रामीण में 72 लोगो को मच्छरो का डंक लगा है।
जिला मलेरिया अधिकारी आंनद कुमार सिंह ने बताया की डेगू फैलने से रोकने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। डेंगू होता क्यों है इसकी जानकारी लोग कर ले तो बचाय के उपाय खुद पे खुद कर ले।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker