FeaturedJamshedpurJharkhand

प्रबंधक कमेटी ने दी 12 करोड़ 85 लाख के बजट की मंजूरी

पटना सिटी. श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की बैठक रविवार को अध्यक्ष अवतार सिंह हित की अध्यक्षता व महासचिव इंद्रजीत सिंह के संचालन में हुई. बैठक में सदस्यों ने एक अगस्त 2021 से लेकर 31 मार्च 2022 तक बजट के मद में 12 करोड़ 85 लाख रुपये की मंजूरी दी. बैठक से पहले तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर-ए-मस्कीन ने अरदास की. इस दौरान सदस्य कमिकर सिंह के स्वास्थ्य लाभ की कामना के बाद बैठक आरंभ हुई. बैठक में अध्यक्ष व महासचिव के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, कनीय उपाध्यक्ष लखबिंदर सिंह, सचिव हरवंश सिंह खनूजा, सदस्य गोबिंद सिंह लौंगवाल व राजा सिंह के अलावा सलाहकार चरणजीत सिंह, प्रवक्ता सुदीप सिंह भी बैठक में शामिल हुए. बैठक में लिये गये फैसले की जानकारी देते हुए अध्यक्ष अवतार सिंह हित व महासचिव इंद्रजीत सिह ने बताया कि खराब हो रहे गेहूं की बिक्री के लिए कमेटी बना कर बाजार कोटेशन लेकर बेचने, तख्त साहिब में खराब हुए रंगीन लाइट की मरम्मत के लिए चार लाख रुपये की राशि खर्च करने, किरायेदारों को किराया के लिए नोटिस देने के साथ .शताब्दी गुरुपर्व व प्रकाश पर्व की तैयारियों की रिपोर्ट कनीय उपाध्यक्ष लखबिंदर सिंह को तैयार कर सौंपने का दायित्व दिया गया है. बैठक में सदस्य राजा सिंह को विद्यालय समिति का चेयरमैन व सलाहकार चरणजीत सिंह को मुख्य प्रशासक का दायित्व दिया गया है. महासचिव ने बताया कि बैठक में तय 11 एजेंडा में चार बिंदु पर अगली बैठक में चर्चा होगी, इसे स्थगित कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker