FeaturedJamshedpurJharkhand
प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर’ विद्यालय में ‘मां सरस्वती’ की आराधना की गई
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240214-WA0050-780x470.jpg)
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता। सा मां पातु सरस्वती भगवतीनिःशेषजाड्यापहा।
जमशेदपुर। बुधवार को विद्यालय में ‘मां सरस्वती देवी’ की आराधना धूमधाम से संपन्न हुई। मां देवी की अराधना विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरेश कुमार राय, अध्यक्ष श्री भोला कुमार मंडल, सचिव श्री अरविंद कुमार पाण्डेय , उपाध्यक्ष श्री वी. जयशंकर, सभी आचार्यगण एवं भैया/बहनों ने श्रद्धाभाव से किया। मां की प्रतिमा की पूजा-अर्चना एवं आरती कर सभी को प्रसाद वितरण किया गया। भारती दीदी की प्रमुखता में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।