प्रखंड सभागार में रविवार को 34 पंचायतों के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक बीडीओ महेंद्र रविदास की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
जमशेदपुर। बैठक में जविप्र दुकानदारों को कई निर्देश दिए गए। बीडीओ ने कहा कि सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि सोना सोबरन योजना के तहत गरीबों को धोती साड़ी व लुंगी का शतप्रतिशत वितरण पंचायतों में लगने वाले आपका अधिकार,आपकी सरकार, आपके द्वार शिविरों में शीघ्र सुनिश्चित किया जाय। पूर्ण वितरण नहीं करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कारवाई की जाएगी। बीडीओ ने जन वितरण प्रणाली दुकानदारों से कहा कि सभी दुकानदार अपने अफने पंचायतों में लगने वाले कोविड वैक्सीनेशन शिविर में जिन उपभोक्ताओं ने वैक्सीन का पहला या दूसरा डोज नहीं लिया हो उसे वैक्सीन अवश्य दिलाएं। प्रखंड में कोविड वैक्सीनेशन पीछे चल रहा है। प्रखंड में अब तक कोविड वैक्सीन का पहला डोज 70 प्रतिशत तथा दूसरा डोज 40 प्रतिशत ही हो पाया है। अतः शतप्रतिशत वैक्सीन कराने में जविप्र दुकानदार पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने 16 नवबंर से पंचायतों में आयोजित होने वाले आपका अधिकार,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को भी सफल बनाने में मदद करें। तीनों निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। बैठक में एमओ अशोक कुमार, कंप्यूटर सहायक राधेश्याम मंडल, द्वारका प्रसाद गुप्ता, प्रह्लाद नंदी, देवानंद मार्डी, यमुना प्रसाद गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, सीतुरानी मंडल, दिलीप बेरा,बुद्धिनाथ हेंब्रम सहित अनेक जविप्र दुकानदार उपस्थित थे।