FeaturedJamshedpurJharkhandNational

प्रखंड में कार्य करने वाले पंचायत सहायकों ने हड़ताल किया खत्म, अंचलाधिकारी को सौंपा पत्र

चक्रधरपुर।
चक्रधरपुर प्रखंड की पंचायतों में कार्य करने वाले पंचायत सहयकों का हड़ताल खत्म हो गया है.मानदेय समेत अन्य मांगों को लेकर पिछले 252 दिनों से पंचायत सहायक हड़ताल पर चल रहे थे. अब राज्य सरकार द्वारा पंचायत सहायकों को 2500 रुपये प्रत्येक महीने दिया जाएगा. पूर्व में पंचायत स्वयं सेवक के नाम से पंचायत सहायक कार्य कर रहे थे. पंचायत सहायकों का कार्य पंचायत के गांवों में होने वाले विकास कार्यों में तेजी लाकर कार्य को पूर्ण कराना है.इसके तहत पंचायतीराज से संबंधित होने वाले कार्य जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वें वित्त आयोग, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्माण कराना, शौचालय निर्माण के लिए सर्वे इत्यादि में पंचायत सहयकों की भूमिका होती है.इसके एवज में कार्य से संबंधित पंचायत सहयकों को कुछ राशि कमिशन के आधार पर दी जाती थी, लेकिन किसी प्रकार का मानदेय नहीं दिया जाता था, इसे लेकर पंचायत सहायकों में नाराजगी थी.सरकार द्वारा मानदेय दिये जाने की घोषणा के बाद पंचायत सहयकों ने हड़ताल खत्म किया है.पंचायत सहयाकों ने अंचलाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरजानंद किस्कू को एक पत्र सौंपकर काम पर लौटे जाने की जानकारी दी. साथ ही सरकार के प्रति आभार प्रकट किया और गुलदस्ता देकर मिठाई बांटी. इस मौके पर पंचायत स्वयं संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार महतो,पंचायत सहायक सदस्य सोहन लाल महतो, सोमनाथ सरदार, छोटे लाल महतो, प्रधान बांकिरा, नमिता नायक, नीतू कुमारी, कुलदीप सिंहदेव, नमिता कुमारी, कृष्णा नायक,सुनील तैसुम समेत अन्य मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button