FeaturedJamshedpur

पोषण अभियान माह के समापन समारोह कार्यक्रम में पौधा रोपण किया गया

कुलदीप चौधरी
जमशेदपुर; पोषण अभियान माह के समापन समारोह में आंगनबाड़ी केंद्र बच्चा सिंह बलराम बस्ती सोनारी में *जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश नंदिनी के* द्वारा पौधारोपण किया गया। इस समारोह में पांच वर्ष तक के बच्चों का वजन बाहुमाप किया गया,बच्चों की वृद्धि निगरानी हेतु लंबाई भी मापी गई, कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा कुपोषण दूर करने हेतु स्वस्थ संतुलित आहार के साथ साथ जीवन में स्वस्थ व्यवहार को अपनाने की सलाह दी गई। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर ने कहा* कि कुपोषण छोड़ पोषण की और थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर,कुपोषण को मिटाने के लिए जन मानस तक संदेश पहुँचाया गया और सेंटरों में पौधा रोपण भी किया गया।

Related Articles

Back to top button