पोटका मे प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन
पोटका मे प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन शनिवार को पोटका प्रखंड परिसर स्थित तकनीकी सूचना केंद्र में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे। मौके पर बतौर अतिथि विधायक संजीव सरदार ने कहा कि किसान देश का रीढ़ है। अनाज कारखाना में नही बल्कि खेत मे उपजाया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा किसानों को आगे बढ़ने के लिए विभिन्न तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। कार्यशाला में उपस्थित कृषकों को कृषि तकनीकि एवं खरीफ मौसम में सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गयी। प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों को केसीसी ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण विधायक संजीव सरदार के द्वारा किया गया। गुलाब खेती में उत्कृष्ट खेती के लिए प्रदीप महतो को 2000 तथा गेंहू खेती के लिये नारदा पंचायत के लखिन्द्र सरदार को 3500 रुपया प्रोत्साहन राशि दिया गया। इस अवसर पर बीडीओ इम्तेयाज अहमद, जिला पार्षद चंद्रावती महतो, बीसीओ अरुण कुमार, बीएओ जगदीश प्रसाद, एटीएम प्रतिमा कुमारी के अलावा कृषक उपस्थित थे। समस्त कार्यक्रम का संचालन बीटीएम कौशल झा ने किया।