FeaturedJamshedpur

मंत्री बन्ना गुप्ता की अनुशंसा पर कदमा उलियांन में रोड में नाली निर्माण शुरू

जमशेदपुर। मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के अनुशंसा पर विधायक निधि निधि के द्वारा कदमा उलियान मेन रोड में नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधियों एवं बस्तीवासी द्वारा पुजा अर्चना कर एवं नारियल फोड़ कर किया। गया। इस अवसर पर कदमा सोनारी प्रखंड अध्यक्ष श्री बबुआ झा , जे एन ए सी प्रभारी श्री प्रभात ठाकुर ,जिला कॉंग्रेस कमिटी के वरीय महासचिव श्री मनोज झा,कदमा थाना प्रभारी श्री कैलाश रजक,कदमा कार्यालय प्रभारी श्री संजय तिवारी, विधायक प्रतिनिधि गिचू अग्रवाल , श्री देवा डे , श्री मनिंदर सिंह , श्री जे पी साहू, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष श्रीमती अर्पणा गुहा , विधायक प्रतिनिधि रबी दुबे, विधायक प्रतिनिधि गुरू चरण मोहंती , श्री अमित प्रसाद, श्री राजेश रज , श्री डी एन सिंह , आदरनिय बिट्टू l, मनोज पटनायक , संजीव समल ,श्री बापी साहू एवं बस्टीबासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button