पोटका प्रखंड के हेंसड़ा पंचायत में आपके अधिकार, आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया ।
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211210-WA0034-780x468.jpg)
पोटका। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार एवं विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो, मुखिया सारो सरदार आदि उपस्थित थे । मौके पर अंचलाधिकारी ईम्तियाज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास समेत प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित होकर अपने-अपने स्टॉल मे रहे । यहां लाभ लेने के लिए काफी संख्या लोग पहुंचे, जिनके बीच अतिथियों के हाथों कंबल वितरण, पेंशन स्वीकृतादेश का वितरण, फुलो झानो आशिर्वाद योजना से सहायता राशि का वितरण, मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण, केसीसी का वितरण किया गया । यहां विधायक संजीव सरदार ने कहा कि सरकार सभी को योजना का लाभ लेने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया है । उन्होंने कहा कि दस वर्षों से राशन कार्ड में गेहूं नहीं मिलता था, लेकिन उन्होंने प्रयास किया, जिसके पश्चात पोटका एवं डुमुरिया प्रखंड क्षेत्र के राशन कार्डधारियों के बीच 60:40 के अनुपात से चावल एवं गेंहु मिलना शुरू हुआ । पूर्व मे बीपीएच नंबरधारियों को ही वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति दिया जाता था, लेकिन वर्तमान सरकार बीपीएल की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है । पेंशन के लिए 60 प्लॉस के सभी जरूरतमंद लोग आवेदन कर सकते है । *इसलिए शिविर मे उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ लें. इस अवसर पर सीडीपीओ विभा सिन्हा, बीइइओ अनीता सिन्हा, बीएओ जगदीश प्रसाद, बीसीइओ अरूण कुमार सिन्हा, बीडब्लूओ बीरेंद्र पंडीत, बीपीएम (जेएसएलपीएस) मंटू कुमार मुंडा, बीसी (पीएमएवाई-जी) तापस त्रिपाठी, बीसी (एसबीएम-जी) अनील कुमार, पंसस सुबोध सरदार, ग्राम प्रधान रामरंजन प्रधान, जनसेवक सुभाष जंद्र सिंह मुंडा, समीर कुमार सांडा, डीलर एलके दास आदि उपस्थित थे ।