FeaturedJamshedpurJharkhand

विश्व मानवाधिकार दिवस पर 53 यूनिट रक्त संग्रह

जमशेदपुर। विश्व मानवाधिकार दिवस के शुभ अवसर पर जिला अध्यक्ष एस एन पाल के सौजन्य से भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम के तत्वाधान में बिस्टुपुर स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , कार्यक्रम का विधिवत उद्धघाटन शहर के सभी प्रतिष्ठित पूर्व सैनिक/ समाजसेवी एवं राजनेताओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, संगठन के संस्थापक स्व राजा चंद्रवंशी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया, मनोरंजन गौर 100, डी के घोष 95, कमलजीत सिंह अरोड़ा 75, मजरूल बारी 55, अमर प्रताप 38, धीरज कुमार झा 26, इस रक्तदान शिविर में 53 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, सभी रक्तदाताओं को संगठन की ओर से पुष्प गुच्छ , सम्मान पत्र एवं उपहार प्रदान किया गया, जो भी रक्तदाता 25 या उससे ज्यादा बार रक्तदान किये हैं उन्हें विशेष रूप से संगठन का प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया। साथी बेथनी होम सुंदर नगर स्थित होम में बच्चों के बीच शिक्षा / जागरूकता एवं सतर्कता के ऊपर बच्चों को अवगत कराया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डीआर.मोनाली बनर्जी उपस्थिति रही। समस्त कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु संगठन के जिला पदाधिकारी गण एवं सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसमें सहयोगी के रूप में धीरज कुमार झा वाई दुर्गा राव, वेद प्रकाश, फिरोज, रितेश, राहुल, राहुल झा, अभिषेक सिन्हा, सुखविंदर सिंह, राम खंडेलवाल, रूपम राय, जुली कुमारी , सुखविंदर सिंह, नरेश सिंह, पीयूष, जगन्नाथ घटक, आनंद वर्मा, एजाज करीमी , वीरेंद्र कुमार, प्रभात, प्रकाश आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button