FeaturedJamshedpurJharkhandNational

नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल जुगसलाई मे एक नई पानी टंकी एवं तत्काल आर पी पटेल स्कूल पानी टंकी से सफिगंज मोहल्ला तक 4 इंची की नई पाइपलाइन बिछाने की मांग को लेकर अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार से उनके कार्यालय आदित्यपुर में मिला

जमशेदपुर । जुगसलाई नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल पीएचइडी विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार से उनके कार्यालय में मिला एवं उन्हें एक ज्ञापन सौंप कर आर पी पटेल हाई स्कूल पानी टंकी से सफिगंज मोहल्ला तक 4 इंच पाइप लाइन बिछाने एवं भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक और नई पानी टंकी का निर्माण करवाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की
इस विषय पर अधीक्षण अभियंता ने मांगों पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए पानी टंकी से सफिगंज मोहल्ला तक 4 इंच पाइपलाइन बिछाने का एस्टीमेट बनाकर जुगसलाई नगर परिषद को तत्काल भेजने एवं अन्य विषयों पर भी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तथा संबंधित अभियंता को दूरभाष से तत्काल एस्टीमेट बनाने का आदेश दिया
ज्ञापन में तत्काल पांचो पानी टंकियां में वाटर फ्लोर मीटर लगाने की मांग की गई ज्ञापन में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पर जुगसलाई क्षेत्र की कुल पांच पानी टंकियां को पूरी तरह नहीं भरने का आरोप लगाया और बताया कि इन पांच पानी टंकियां में कैपेसिटी के अनुसार पानी नहीं भरा जाता है इस बात को छुपाने के लिए किसी भी पानी टंकी में पानी फ्लोर मीटर नहीं लगाया गया है ताकि लोगों को गुमराह कर रखा जाए I
ज्ञापन में बताया गया कि जुगसलाई क्षेत्र में वाटर प्लांट पानी टंकी में 2 लाख गैलन, एम इ स्कूल रोड पानी टंकी में 2 लाख गैलन, नगर पालिका पानी टंकी में एक लाख गैलन, जुगसलाई सरकारी अस्पताल पानी टंकी में एक लाख गैलन, आरपी पटेल स्कूल पानी टंकी 1 लाख गैलन पानी देना है परंतु इन टंकियो मे पूरा पानी नहीं दिया जा रहा है I
ज्ञापन में जुगसलाई को पानी नहीं मिलने का असली कारण इन पानी टंकियां को पूरा नहीं भरना बताया गया I
ज्ञापन में बताया कि बागबेड़ा स्थित नदी में लगाई गई इंटकवेल से जुगसलाई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में गंदा पानी भेजा जाता है इस पानी को फिल्टर कर इन पांचो पानी टंकियां में भेजा जाता है ज्ञापन में बताया गया कि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी टंकियां में पानी भरने के लिए 15 साल पहले 40 एचपी की चार एवं 60 एचपी की चार मोटर लगाई गई है जो बहुत ही पुरानी है और हर महीने उसे मरम्मत करवाना पड़ता है यह पुरानी मोटर 1 लाख गैलन पानी टंकी में बढ़ाने में 5 घंटे लगते हैं इस वजह से भी पानी टंकियां नहीं भर पाती है ज्ञापन में जुगसलाई वाटर प्लांट में 60 एचपी की चार एवं 40 एचपी की चार नई मोटरे लगाने की मांग की गई है I
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि केवल बिजली काटने एवं अवैध मोटरों को जपत करने से पानी समस्या का समाधान नहीं है ज्ञापन में बागबेड़ा नदी में लगाई गई इंटकवेल को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करने की मांग की गई I
प्रतिनिधि मंडल में सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा बंटी सिंह सूरज वर्मा कामेश्वर सिंह राकेश सिंह संतोष कुमार सिंह टिल्लू शर्मा राजू सिंह बुलेट तिवारी वीरेंद्र प्रसाद कृष्ण जी एवं कई अन्य लोग शामिल थे
सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा की प्रशासन की व्यस्था को ध्यान में रखते हुए 25 मइ के बाद जोरदार तरीके से इन सभी मांगों को उठाया जाएगा और पहले चरण में शांतिपूर्वक तरीके से धरना प्रदर्शन किया जाएगा I

Related Articles

Back to top button