FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
आनंद मार्ग आश्रम गदरा में गदरा पंचायत के 300 लोगों को दिया गया कोविड बूस्टर डोज

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम स्वास्थ्य विभाग एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल, आनंद मार्ग जागृति गदरा में स्वास्थ्य के दृष्टिकोण एवं लोगों को बूस्टर डोज लेने में दिक्कत ना हो इसलिए एक दिवसीय बूस्टर डोज शिविर लगाया गया जिसमें जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से 200 कोवैक्सीन एवं 100 कोविसिल्ड बूस्टर डोज गदरा पंचायत के लोगों के बीच दिया गया, यह 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए बूस्टर डोज था, लगभग 300 लोगों के बीच बूस्टर डोज दिया गया जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं गदरा पंचायत के मुखिया जूही बेसरा ,जिला परिषद कुसुम पूर्ति, आनंद मार्ग के सीताराम देव, अमित देव ,कार्तिक महतो सहयोग रहा।
				
