पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने की प्रांतीय अध्यक्ष हेतु अशोक भालोटिया को समर्थन देने की घोषण
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की एक बैठक में प्रांतीय चुनाव संबंधित गहन चर्चा करतेे हुए प्रांतीय अध्यक्ष प्रत्याशी अशोक भालोटिया को समर्थन देने की घोषण की गयी। साकची स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष अशोक मोदी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष सह पुरे चुनाव प्रक्रिया के संयोजक उमेश शाह ने कहा कि अशोक भालोटिया की जीत सुनिंश्चित है, इसलिए नहीं की वे जमशेदपुर से प्रत्याशी है अपितु भालोटिया इस पद हेतु सुयोग्य एवम उचित प्रत्यशी है। समाज सेवा के प्रति उनका एवं उनके परिवार का योगदान अतुलनीय है। बैठक का संचालन करते हुए जिला महामंत्री अरुण गुप्ता ने बताया कि चुनाव से सम्बंधित आईटी का कार्य सीए विवेक चौधरी एवं रोहित अग्रवाल के देखरेख में चल रहा है। चुनाव प्रक्रिया में सदस्यों से सम्पर्क हेतु संगीता मित्तल, मनीषा संघी एवं महाबीर अग्रवाल (मुन्ना) ने अपनी सहमती प्रदान की हैं।
निर्वतमाान प्रांतीय अध्यक्ष निर्मल काबरा, वरीय प्रांतीय उपाध्यक्ष सह प्रत्याशी अशोक भालोटिया एवं अरुण बाकरेवाल ने बैठक को समाहित किया। बैठक में सभी शाखाओ के शाखा अध्यक्ष/सचिवो एवम चुनाव संचालन समिति सदस्य मौजूद थे। चुनाव संबंधित कार्यक्रमों को आयोजित एवं गति देने हेतु उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे।
बैठक में प्रमुख रूप से सुरेश कावंटिया, बजरंगलाल अग्रवाल, विजय खेमका, अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी), पंकज छावछरिया, मालीराम अग्रवाल, कमल लड्डा, दीपक अग्रवाल, विश्वनाथ संघी, महेश संघी, संतोष अग्रवाल, विनीत मित्तल, प्रदीप बिदासरिया, दिलीप अग्रवाल, बिनोद खेमका, मनोज केजरीवाल, बबलू अग्रवाल, सन्नी संघी आदि उपस्थित थे।