FeaturedJamshedpurJharkhandNational

भाजपा नेता विकास सिंह का परिश्रम लाया रंग । जिओ फाइबर के कर्मचारी स्व.गुलशन के परिजनों को मिला आठ लाख रुपए मुआवजा

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में गरीब कमजोर तबके के लोगों का शोषण बर्दाश्त नहीं - विकास सिंह

जमशेदपुर। जिओ फाइबर कंपनी में कार्यरत मानगो के शंकोसाई रोड नंबर 1 का रहने वाला स्व .गुलशन बोपाई की विधवा मां मंजू बोपाई को भाजपा नेता विकास सिंह के अथक परिश्रम से किए गए आंदोलन के बाद जिओ फाइबर कंपनी के द्वारा ₹800000 (आठ लाख) मुआवजा के साथ-साथ टाटा मुख्य अस्पताल में गुलशन के इलाज के दौरान लगने वाला बिल ,अंतिम संस्कार एवं शव वाहन की राशि देने पर समझौता होने के बाद मानगो के जिओ फाइबर कंपनी के कार्यालय का हुड़का जाम का आंदोलन समाप्त हो गया । कार्यालय परिसर में आंदोलनकर्ता विकास सिंह एवं उनके समर्थकों एवं परिवार के सदस्यों के साथ साथ जिओ फाइबर कंपनी के उच्च अधिकारीयों के द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर स्वर्गीय गुलशन की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत मंगलवार को जिओ फाइबर का केबल बांधने के दौरान एन एच 33 बिग बाजार के समीप बिजली का झटका लग जाने के कारण गुलशन लगभग 25 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया था गुलशन बुरी तरह जख्मी हो गया था । शुक्रवार के दिन टाटा मुख्य अस्पताल में गुलशन का निधन हो जाने पर गुलशन के परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा गुलशन के पिताजी का देहांत अनेकों वर्ष पहले हो चुका है गुलशन अपनी बूढ़ी मां का इकलौता चिराग था जो जिओ फाइबर कंपनी में मजदूरी करके अपना और अपनी मां का भरण पोषण करता था पति और बेटे के मरने के बाद मां संजु बोपाई के पास कुछ नहीं बचा था । देहांत होने के उपरांत स्वर्गीय गुलशन के परिजनों ने भाजपा नेता विकास सिंह को टाटा मुख्य अस्पताल में बुलाकर अपनी पीड़ा बताई थी विकास सिंह ने जिओ फाईबर के अधिकारियों से स्व. गुलशन के परिवार को दस लाख रु मुआवजा देने के साथ-साथ अस्पताल का पूरा बिल एवं अंतिम संस्कार के रुपए की मांग रखी थी । भाजपा नेता विकास सिंह ने घोषणा किया था कि मुआवजा नहीं मिलेगा तो मानगो डिमना रोड़ स्थित जिओ फाइबर की कंपनी के कार्यालय का हुड़का जाम कर दिया जाएगा । तय कार्यक्रम के अनुसार भाजपा नेता विकास सिंह गुलशन के परिवार एवं अपने मित्रों के साथ प्रातः 10:00 बजे जिओ फाइबर के कंपनी कार्यालय हरवे हथियार के साथ पहुंचकर कार्यालय का हुड़का जाम करते हुए कार्यालय को अनिश्चितकालीन बंद करने की घोषणा कर दी थी । मामले की जानकारी मिलते ही जिओ फाइबर कंपनी के झारखंड राज्य के प्रमुख पूर्व डीएसपी बबन सिंह, ननिल सिन्हा एवं सुमित सिंह रांची से जमशेदपुर पहुंचकर भाजपा नेता विकास सिंह से मुआवजे के मामले में वार्ता करते हुए ₹400000 (चार लाख)देने की बात कही इस बार विकास सिंह भड़कते हुए कानून का आईना दिखलाते हुए कहा कि बिना पावर कट का एन ओ सी लिए आपने कैसे किसी को बिना सेफ्टी बेल्ट एवं सेफ्टी की अन्य सामान पहनाए हुए बिजली के खंभे में चढ़ा दिया था जिओ के अधिकारियों के ऊपर विकास सिंह ने 302 का मुकदमा दर्ज करने की बात कही साथ ही विकास सिंह ने कहा कि मुआवजा अगर सम्मानजनक नहीं दिया गया तो टाटा मुख्य अस्पताल से गुलशन का शव लाकर जिओ फाइबर कंपनी के कार्यालय में रख दिया जाएगा । साथ ही एन एच 33 जाम करने की धमकी विकास सिंह ने दे डाली । विकास सिंह के बातों को सुनकर कंपनी के अधिकारी ने ₹(800000 आठ लाख)देने में अपनी सहमति जताई । विकास सिंह ने रांची से आए अधिकारियों को कहा कि टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज के दौरान लगने वाला पूरा राशि का भुगतान करें इसके साथ ही अंतिम संस्कार एवं गुलशन का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव ले जाने के लिए वहां की व्यवस्था करें ।विकास सिंह की बातों पर जिओ फाइबर कंपनी के अधिकारी सहमति हो गए साथ ही हर संभव मदद करने की बात कही । आंदोलन को नैतिक समर्थन देने के लिए बहरागोड़ा के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी भी मौके में पहुंचे उन्होंने भी गुलशन के परिवार के साथ खड़ा रहने की बात कही । विकास सिंह एवं गुलशन के परिजनों के समीप जिओ फाइबर कंपनी के अधिकारियों ने एक समझौता पत्र तैयार किया जिसमें मुआवजे की राशि लिखी गई थी स्व.गुलशन की मां को दिया । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह विजय सोए विमल बैठा, सरजू बास्के, राम सिंह, शिव साहू सुजीत कुमार पांडे सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button