FeaturedUttar pradesh
पुलिस स्मृति दिवस
नेहा तिवारी
प्रयागराज;आज 21.20.2021 को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर में पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्धाचल परिक्षेत्र आर0के0 भारव्दाज व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह व्दारा अपने कर्त्तव्य की बलि बेदी पर सबकुछ न्योछावर करने वाले वीर शहीद जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक सलामी दी गयी। तत्पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिपेक्ष व्दारा शोक पुस्तका में अंकित अमर शहीद जवानो का नाम लेते हुए उनकी वीरगाथा को सुनाकर याद किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी आपरेशन, सहायक रेडियो अधिकारी, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक आदि अधिकारी / कर्मचारिगढ़ मौजूद रहे।