पुलिस लाइन चाईबासा में डीसी व एसपी की मौजूदगी में किया फुल ड्रेस परेड का रिहर्सल
By Tilak Kumar Verma
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के पूर्व मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन-चाईबासा में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी के नेतृत्व तथा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की मौजूदगी में मुख्य समारोह दौरान होने वाले परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में मुख्य कार्यक्रम हेतु निर्धारित समयानुसार मंच पर सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक तदुपरांत उपायुक्त के आगमन पश्चात परेड में शामिल प्लाटून के द्वारा द्वय पदाधिकारियों को सलामी दिया गया, सलामी उपरांत उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण तथा ध्वजारोहण किया गया।
पश्चिमी सिंहभूम जिला में पुलिस लाइन केंद्र-चाईबासा में आयोजित राजकीय समारोह में राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा के कर-कमलो द्वारा पूर्वाह्न 9:05 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम के बाद पूर्वाह्न 10:00 बजे सिंहभूम प्रमंडल आयुक्त कार्यालय सहित जिला परिषद कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय-सदर चाईबासा, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का कार्यालय तथा पूर्वाह्न 10:30 बजे जिला समाहरणालय में ध्वजारोहण किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त 2024 को चाईबासा स्थित पिल्लई सभागार में अपराह्न 1:30 से स्कूली बच्चों की सहभागिता से सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2024 को अपराह्न 1:30 से बिरसा मुंडा स्टेडियम में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत पूरे हर्षोल्लास तथा गौरवमयी वातावरण में स्वतंत्रता दिवस को समारोह पूर्वक मनाने तथा प्रत्येक नागरिक का ऑनलाइन माध्यम से चाईबासा में आयोजित मुख्य समारोह में भाग लेने को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से DC West singhbhum फेसबुक पेज के माध्यम से राजकीय समारोह का सजीव प्रसारण भी किया जाएगा। उक्त समारोह में केंद्रीय रिजर्व बल, जिला सशस्त्र पुलिस, गृह रक्षक, एनसीसी- टाटा कॉलेज/संत जेवियर उच्च विद्यालय-लुपंगुटू, स्काउट एंड गाइड-चाईबासा की कुल 10 प्लाटून तथा संत जेवियर उच्च विद्यालय-लुपंगुटू की बैंड पार्टी परेड में शामिल है। फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह के दौरान अपर उपायुक्त कमलेश्वर नारायण, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन, पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय) शिवेंद्र, जिला नजारत उप समाहर्ता देवेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।