FeaturedJamshedpurJharkhand

पुरेंद्र ने किया 1000 छठव्रतीयों में चुनरी साड़ी,लौकी, आम की लकड़ी का वितरण

रविंद्र सिंह
आदित्यपुर। पिछले कई बरसों की भांति इस वर्ष भी रोड नं- 15, आदित्यपुर-2 स्थित मैदान में आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति द्वारा आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में जन सहयोग से 1000 छठव्रती माता- बहनों के बीच आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम सरायकेला सुबोध कुमार, एसडीएम सरायकेला श्रीमती पारुल सिंह, विशिष्ट अतिथि अंचलाधिकारी गम्हरिया गिरेंद्र टूटी, थाना प्रभारी आदित्यपुर राजन सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थाना प्रभारी RIT सागर महथा, युवा समाजसेवी आदित्य सिंह, असिस्टेंट सेक्रेटरी नितेश राज के कर कमलो द्वारा चुनरी साड़ी, लौकी एवं आम की लकड़ी का वितरण कूपन के माध्यम से किया गया l

एडीएम सरायकेला सुबोध कुमार एवं एसडीएम सरायकेला श्रीमती पारुल सिंह ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ घाटों की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी, ताकि छठव्रतियों को कोई परेशानी ना होl पदाधिकारीद्वय ने समिति के कार्यों कि सराहना करते हुए कहा कि उगते और डूबते सूर्य की आराधना हमें जीवन में यह संदेश देती है कि जीवन के अच्छे और विपरीत समय में भी लोगों को अपना व्यवहार सामान बनाए रखना चाहिएl

कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर प्रमोद कुमार सिंह वीरेंद्र यादव, युवा राजद जिला अध्यक्ष उदित यादव, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, देव प्रकाश, प्रमोद गुप्ता, अधिवक्ता संजय कुमार उपस्थित थेl

ज्ञातव्य है कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी 15 नवंबर से लेकर 18 नवंबर के बीच रोड नंबर- 15, आदित्यपुर-2 स्थित मैदान में आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति द्वारा आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में जन सहयोग से 2000 छठव्रती माता बहनों के बीच चुनरी साड़ी, मिट्टी के चूल्हे, चूल्हा बनाने हेतु इंट, मिट्टी के अलावा लौकी, आटा, आम की लकड़ी, चीनी, चावल इत्यादि का वितरण कूपन के माध्यम से किया जाना प्रस्तावित हैl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के कार्यकर्ता *चयनित क्षेत्र* में छठव्रती माता- बहनों के घर-घर जाकर *कूपन* का वितरण कर रहे हैंl उन्होंने बतलाया कि 15 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक कूपन में दिए गए स्थान और समय पर पूजन सामग्री का वितरण अतिथियों के कार्यक्रमों द्वारा किया जाएगाl

ज्ञातव है कि आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति द्वारा पूजन सामग्री छठव्रती या उनके परिवार के 18 वर्ष या उससे ऊपर के ही सदस्य को कूपन के आधार पर दिया जा रहा है l

कार्यक्रम को सफल बनाने में आशुतोष कुमार गुप्ता, गणेश चौबे, संकेत चौधरी, शुभम तिवारी, धीरज पांडे, सनी तिवारी बैजू यादव, रंजन तिवारी, सौरभ गुप्ता, रोहित कुमार शर्मा, ऋषि गुप्ता, अजय कुमार ठाकुर, अरविंद कुमार सिंह, विवेक राणा, विशाल राणा, अजय यादव, राजेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थेl

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker